पुलिस ने अवैध 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब बरामद की

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और अवैध शराब की तस्करी के मामले का खुलासा किया। गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि साकेत कॉलोनी अजबपुर से एक यूटीलिटी वाहन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन संख्या UK08CB5296 को रोका और जांच के दौरान 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब बरामद की। वाहन चालक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह शराब साकेत कॉलोनी स्थित एक मकान से लाई गई थी। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की, जहां 02 व्यक्ति भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में 15 पेटी अवैध शराब, उत्तराखंड के स्टीकर और अन्य सामाग्री भी बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे साहिल नामक व्यक्ति के लिए काम करते हैं, जो हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीदकर देहरादून लाता है। वे शराब की बोतलों पर लगे ब्रांड के स्टीकर हटाकर उत्तराखंड के स्टीकर लगाते हैं, ताकि इसे आसानी से बेचा जा सके। यह शराब सब्जी के खाली कैरेट में रखकर ऊंचे दामों पर बेची जाती है।

#### गिरफ्तार अभियुक्त:

1. फईम पुत्र फुरकान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुड्ढी, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

2. अहसान पुत्र शाबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी टीप, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

3. मोसिन पुत्र लियाकत, उम्र 32 वर्ष, निवासी नया गांव, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश

#### वांछित अभियुक्त:

– साहिल

#### बरामद माल:

1. 30 पेटी मैकडोवल न0 1

2. रायल स्टैग के कुल 4340 स्लीप

3. इम्पीरियल ब्लू के कुल 3063 स्लीप

4. मैकडोवेल्स के कुल 420 स्लीप

5. 100 पाईपर के 100 स्लीप

6. ओल्ड मोंक के 2550 स्लीप

7. UTK के 700 स्लीप

8. उत्तराखंड शासन के मोनोग्राम 2625 स्लीप

9. 02 बोतल पेंट, स्ट्रीपर

10. 01 हॉटगन मशीन

11. 03 किचन चाकू

12. 01 खुरपी

13. यूटीलिटी वाहन संख्या UK08CB5296

Ad

सम्बंधित खबरें