हल्द्वानी। शहर के गन्ना सेंटर क्षेत्र में रविवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान 55 वर्षीय कुंदन बोरा के रूप में हुई है, जो पेशे से किसान थे और गन्ना सेंटर के पास पंचायत घर के समीप रहते थे। जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर कुंदन को लहूलुहान हालत में देखा।
घटना के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह स्पष्ट नहीं है कि गोली खुद चली, दुर्घटनावश चली या किसी ने चलाई। कुंदन की मौत को लेकर फिलहाल परिस्थितियां संदिग्ध बनी हुई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर की तलाशी ली। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है, और परिवार व पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
