इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में 1 से 15 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत पांचवे एवं छटवें दिन ‘‘स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस’’ के रूप में मनाया गया।

 

बरेली 7 अक्टूबर, 2024ः इज्जतनगर मंडल पर ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में 1 से 15 अक्टूबर, 2024 तक मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत पांचवे एवं छटवें दिन ‘‘स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस’’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आॅन बोर्ड हाउस कीपिंग सर्विस टीम द्वारा महत्वपूर्ण ट्रेनों यथा 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस, 12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस आदि चिन्हित गाड़ियों में बायो टायलेट का उपयोग, यात्रियों के लिए साफ-सफाई एवं गंदगी निरोधक पोस्टर लगाकर रेल यात्रियों को बताया गया कि प्लास्टिक बोतल, चाय के कप, नैपकिन, कागज, पाॅलिथिन, बैग इत्यादि कूड़ेदान में ही डालें ताकि शौचालय पैन अथवा कमोड जाम न हो सकें। गाड़ियों में यात्रा कर रहे रेल यात्रियों से स्वच्छता के प्रति फीडबैक लिया गया तथा उनसे अपील की गई कि स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर रेल प्रशासन के सहयोग में भागीदार बनें।

Ad

सम्बंधित खबरें