एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की।

उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की। धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग गुरुवार, 5 दिसंबर को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ डीआईजी कुमाऊं के पास पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई।

मामला हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र का है, जहां भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलाकांडा निवासी 25 लोगों के साथ करीब डेढ़ करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ। पीड़ितों का आरोप है कि दीपांशु बेलवाल नाम के व्यक्ति ने एक ही जमीन को विभिन्न लोगों को बेच दिया।

जब इन लोगों ने रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करवाने की कोशिश की, तो यह पता चला कि जिस भूमि को बेचने का दावा किया जा रहा था, उस जमीन का कोई रकवा ही मौजूद नहीं था। आरोपी ने एक ही भूमि को विभिन्न हिस्सों में बांटकर लोगों को बेचा।

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की, साथ ही आरोपी से उनकी राशि वापस दिलवाने और सख्त कार्रवाई करने की अपील की। इस मामले में डीआईजी कुमाऊं ने कहा कि शिकायत के आधार पर सभी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा सकती है।

Ad

सम्बंधित खबरें