नैनीताल। भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा आज दिनांक 31 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01.08.2024 को जनपद नैनीताल में कही-कहीं मारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं। वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा / भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों /गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 01.08.2024 (गुरूवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 01.08.2024 (गुरूवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।
सम्बंधित खबरें
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को मिली चार फैकल्टी
July 31, 2024
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन के सदस्यों ने भेंट की।
July 31, 2024
नैनीताल ने 02 गुमशुदा बालकों को सकुशल बरामद कर परिजनों के मिलाया, घरवालों की लौटी खुशियां*
July 31, 2024
उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एसएसपी नैनीताल ने किया सम्मानित,*
July 31, 2024
सहकारिता की जन कल्याणकारी योजनायें बने गेम चेंजर* *योजनाओं के क्रियान्वयन में हो विज्ञान एवं तकनीकि का उपयोग-मुख्यमंत्री*
July 31, 2024