हल्द्वानी। बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी, बिजली विभाग में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, लचर स्वास्थ व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था को सुधारने आदि मांगों को लेकर सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बुद्धपार्क में धरना दिया। इस बीच जुलूस निकाल रहे सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक दिया। इस पर उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। सूचना पर एसडीएम परितोष वर्मा मौके पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। पूर्व में कैग की रिपोर्ट और विभाग की गोपनीय जांच में करोड़ों रूपए के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। इतना ही नहीं बाजपुर में तैनात एक जेई के भ्रष्टाचार में लिजप्त होने का खुलासा भी सुराज सेवा दल कर चुका है। वक्ताओं ने कहा कि अगर इन अधिकारियों से गबन की हुई धनराशि वसूल कर ली गई तो बिजली दरों में आम जनता को राहत मिल जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है, ऐसे में यहां के लोगों को सस्ती दरों में बिजली दी जानी चाहिए। इसके बाद तमाम कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतर आए। जुलूस निकालने की भनक मिलते ही पुलिस ने उन्हें धरना स्थल पर ही रोक दिया जिससे कार्यकर्ता भड़क गए और उनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीएम परितोष वर्मा ने कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। इस दौरान रमेश जोशी, देवेंद्र बिष्ट, अजय मौर्य, अतीश मिश्रा, इंतजार, सेवक संधु, राजेंद्र अधिकारी, डीके भट्ट, नरेंद्र बिष्ट, सरिता नेगी, सुनीता भट्ट, भास्कर, खेम सिंह बिष्ट, कमल आर्या, चेतन, भास्कर पांडे, मोहित जोशी, मनीष जोशी, गौरव राय, महेश ऐरी, कुंदन नयाल, मोहन बोरा, मनीष सोलंकी, ललित श्रीवास्तव, हिमांशु धामी, विजेंद्र आदि मौजूद रहे।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहें।
July 6, 2024
आयुक्त श्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीडित परिवारों को बिना किसी परेशानी के तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराई जाए।*
July 6, 2024