आज मुख्य कृषि अधिकारी/बीज एवं उर्वरक निरीक्षक नैनीताल ने हल्द्वानी गोलापार एवं चोरगलिया मे उर्वरक एवं बीज विक्रेताओ के यहाॅ आकस्मिक छापा मारकर उर्वरक एवं बीज विक्रेताओ की दुकानो का निरीक्षण किया और उनके प्रतिष्ठानो से उर्वरक यूरिया के दो, डी ए पी के दो तथा एन पी के का दो एवं पोटाश का एक नमूना अधिग्रहित किया। इसी प्रकार मक्का बीज के एक, धान बीज का एक , चरी बीज का दो, बाजरा का दो तथा ढैंचा के वीज का एक नमूना अधिग्रहित किया। दो कीट नाशक विक्रेताओ के यहाॅ बीज भी पाया गया, जिन्हे चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में बीज लाइसेंस हेतु आवेदन करने को कहा गया। भविष्य में निरीक्षण के दौरान बीज लाइसेंस नही दिखाने पर कार्रवाई की जायेगी। उर्वरको के नमूने जाॅच हेतु उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला भेजे जायेगे जवकि वीज के नमूने जाॅच हेतु वीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजे जायेगे। परीक्षण परिणाम प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। सभी उर्वरक एवं बीज विक्रेताओ को चेतावनी दी जाती हैं कि कृषको उत्तम गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं बीज ही कृषको को विक्री उचित दर पर करे । किसी भी विक्रेता के विरुद्ध कृषको द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।
सम्बंधित खबरें
महासू मंदिर, हनोल के मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान करने पर क्षेत्रीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार*
July 5, 2024
तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर हीमौत
July 5, 2024
दुष्यंत गौतम को पुनः बनाया पार्टी का प्रदेश प्रभारी
July 5, 2024