देहरादून मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने एलाइन्स एयर के साथ समन्वय करके उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने की बातचीत की। इसका उद्देश्य राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देना और दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ना है। एमओयू के माध्यम से वाराणसी-पंतनगर-वाराणसी और पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर रूट्स पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके अलावा, अमृतसर-देहरादून-अमृतसर, देहरादून-पंतनगर-देहरादून और देहरादून-अयोध्या-देहरादून रूट्स पर भी हवाई सेवाएं आरंभ की जाएंगी। इन रूट्स पर 70 सीटर प्लेन की सेवाएं होंगी। इसका उद्देश्य पर्यटन और दूरस्थ क्षेत्रों के विकास को गति देना है। यह हवाई सेवाएं मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। मुख्य सचिव ने वीजीएफ स्पोर्ट मॉडल के माध्यम से पायलट प्रोजेक्ट को शुरू करने का संकल्प जताया और हवाई सेवाओं के माध्यम से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आपात स्थितियों में स्थानीय लोगों को भी सहायता पहुंचाने का प्रयास किया। इस बैठक में अपर सचिव श्री सी रविशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।
सम्बंधित खबरें
महासू मंदिर, हनोल के मास्टर प्लान को मंजूरी प्रदान करने पर क्षेत्रीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर जताया आभार*
July 5, 2024
तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर हीमौत
July 5, 2024
दुष्यंत गौतम को पुनः बनाया पार्टी का प्रदेश प्रभारी
July 5, 2024