सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में वर्चुअल माध्यम से संवाद और सम्बोधन कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा

नैनीताल

मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय- मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 24.2.2024 को राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सम्बंध में वर्चुअल माध्यम से संवाद और सम्बोधन कार्यक्रम आयोजन किया जाना है । इसी क्रम में जिलाधिकारी वंदना सिंह बताया कि जिले की 6 विधानसभाओं में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी राहुल शाह को रामनगर, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली को कालाढूंगी, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी पारितोष वर्मा को लालकुआं, उप जिलाधिकारी कैलाश नाथ गोस्वामी को भीमताल, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को नैनीताल विधानसभा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी नामित नोडल अधिकारी सम्बंधित विधान सभा के विधायक से सम्पर्क कर दिनांक 24.2.2024 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु स्थल चिन्हित कर, कार्यस्थल पर भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को मैदानी क्षेत्रों से 4000 से 5000, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों से 1500 से 2000 की संख्या में) आमंत्रित किए जाने की व्यवस्था  सुनिश्चित करे

Ad

सम्बंधित खबरें