बाजपुर में सोशल मीडिया पर एक समुदाय विशेष युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने से नाराज बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी दोराहा का घेराव किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी।
गांव महेशपुरा के युवक ने विवादास्पद पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे बजरंग दल के कार्यकर्ता गुस्से में आ गए। कार्यकर्ता पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद बेलवाल का घेराव कर रहे थे और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया है कि आरोपी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया है। इस दौरान राधे सैनी, लीलाधर सैनी, अमन वर्मा, सौरभ राणा और खेमकरण चंद्रा जैसे लोग वहां मौजूद रहे।