स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सीएचसी चौण्ड के गर्भवती महिलाओं की मौत के प्रकरण पर कार्रवाई का निर्देश दिया

देहरादून

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सीएचसी चौण्ड के गर्भवती महिलाओं की मौत के प्रकरण पर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई है। रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में चिकित्सकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

चौण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकीय सुविधा नहीं मिलने से संबंधित प्रकरण के संदर्भ में रावत ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा। वह डॉक्टरों की अनाधिकृत अनुपस्थिति के कारण गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति का अनिवार्य बनाया है। इसके अलावा, स्त्री रोग विशेषज्ञों की तैनाती की गई है, जो गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सहायता प्रदान करेंगे। रावत ने इसे सरकार की प्राथमिकता बताया और जल्द ही 350 नए बॉडधारी चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी।

Ad

सम्बंधित खबरें