01 शराब तस्कर चढा हरिद्वार पुलिस के हत्थे 05 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद*

नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी ।

हरिद्वार न्यूज़-

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को साकार करने के लिये जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी कोतवाली/थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को लगातार निर्देशित किया जा रहा है ।

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना स्तर पर क्षेत्र में पुलिस टीम को एक्टीव किया गया ।

गठित पुलिस टीम द्वारा दिनाक 04.12.2024 को थाना क्षेत्र में सक्रिय रहकर छापेमारी कर 01 शराब तस्कर को लक्सर क्षेत्र से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गईl

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-1230 धारा 60 आबकारी अधिनियम

*नाम गिरफ्तार अभियुक्त*

चरण सिहं उर्फ पंजाब पुत्र कल्लण सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम कुआखेडा थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।

*बरामदगी* –

05 लीटर अवैध कच्ची शराब

*पुलिस टीम*

1-उ0नि0 दीपक चौधरी-कोतवाली लक्सर
2-हे0कानि0 मनोज मिनान-कोतवाली लक्सर
3-हो0गा0 भूषण-कोतवाली लक्सर

Ad

सम्बंधित खबरें