02 मोटरसाइकिल सहित शातिर वाहन चोर हुआ गिरफ्तार*

हल्द्वानी

दिनांक 16.11.2025 को *वादी सतीश जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी* निवासी नारीपुर लामाचौड़, मुखानी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उनकी मोटरसाइकिल प्लैटिना, रंग काला, नंबर UK04D-4464 की चोरी संबंधित थाना मुखानी में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमे की विवेचना उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को सुपुर्द की गई।
इसी प्रकार दिनांक 16.11.2025 को वादी *दिनेश बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह* निवासी चंदन बिहार, अमृताश्रम, ऊंचापुल मुखानी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उनकी मोटरसाइकिल UK04V-9838 चोरी होने पर अभियोग पंजीकृत की गई।
इसकी विवेचना उप निरीक्षक अविनाश मौर्य को सुपुर्द की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा एसपी हल्द्वानी श्री मनोज कत्याल को मामले के शीघ्र खुलासे व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिए गए थे।

निर्देश के क्रम में *सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी श्री दिनेश जोशी के नेतृत्व* में एक पुलिस टीम गठित की गई।

टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज का गहन अवलोकन किया गया व अन्य माध्यमों से पूछताछ की जिसके फलस्वरूप दिनांक 24.11.2025 को *पारस देवका पुत्र राजेंद्र सिंह देवका उर्फ राजन*
निवासी देवपुर देवका, कमलवागांजा, थाना मुखानी, जिला नैनीताल (उम्र 28 वर्ष)
को *खुशालपुर नई आबादी से जंगल को जाने वाली सड़क दोनों चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार* किया गया।

✔ बरामदगी

1. मोटरसाइकिल UK04D-4464 (प्लैटिना, काला रंग) — FIR No. 250/25
2. मोटरसाइकिल UK04V-9838

*पुलिस टीम*

1. उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार
2. उप निरीक्षक अविनाश मौर्य
3. कॉन्स्टेबल कुंदन शाही
4. कॉन्स्टेबल पूरन सिंह

 

Ad

सम्बंधित खबरें