
हरिद्वार
SSP वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु पुलिस को प्रत्येक क्षेत्र में एक्टिव किया गया।
जिसके परिणाम स्वरुप गौवंश संरक्षण स्कवाड टीम हरिद्वार द्वारा दिनांक 05.04.2025 को दुकान लगाकर पशुमांस बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये 03 भैंसवंशीय पशुमांस तस्करो को उपकरण व भैंसवंशीय पशुमांस सहित धर दबोचा।
आरोपियों के विरुद्ध थाना कलियर पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी*
1- बरामदगी 195.25 किलो भैंसवंशीय पशुमांस
2-(गौकशी के उपकरण,01 इलेक्ट्रानिक तराजू मय स्टील पलडा, 2.110 किलो काले रंग की पैकिंग पालीथीन)
*आरोपी के नाम पता**
1- शफीक पुत्र अमीर अहमद नि0 ग्राम मुकर्रबपुर थाना कलियर, हरिद्वार।
2- अनस पुत्र फारुख नि0 ग्राम मुकर्रबपुर थाना कलियर, हरिद्वार।
3- मोनिस पुत्र फारुख नि0 ग्राम मुकर्रबपुर थाना कलियर, हरिद्वार।
*संरक्षण स्कवाड पुलिस टीमः-*
1-उ0नि0 शरद सिंह
2-कानि0 प्रवीण सैनी
3-कानि0 राजेन्द सिंह
4-कानि0 बृजकिशोर
5-कानि0 पवन कुमार
6-म0कानि0 लखमीरा
*थाना कलियर*
1-व0उ0नि0 बबलू चौहान
2-हे0का0 जमशेद
3-का0 विक्रम चौहान
