हरिद्वार
बीती रात दिनांक 22.10.2024 को कोतवाली मंगलौर पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए पिछले कुछ दिनों की भांति कस्बा मंगलोर के बाहरी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। गठित की गई कुछ टीमों द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई गई जबकी अन्य टीम द्वारा किराएदार सत्यापन करते हुए कागजात की पड़ताल की।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के क्रम में किरायेदारों सत्यापन न कराने पर तीन मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम में ₹10-10 हजार (कुल ₹30000/-) का कोर्ट चालान एवं बिना सत्यापन कस्बा मंगलोर में फड़, रेडी, ठेली वाले अन्य 37 संदिग्ध का नगद चालान 81 पुलिस अधिनियम में कर ₹12000/- शुल्क वसूला गया।
वाहन चैकिंग में नियुक्त टीमों द्वारा पांच चालान से ₹2500/- वसूले गए तथा 07 बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों (मोटरसाइकिल) को सीज किया गया किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान कुल 89 लोगों का सत्यापन किया गया।