लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 03 वांछित/फरार अभियुक्त को बेंगलुरु कर्नाटक एवम अन्य स्थानों से किया गिरफ्तार*

*हल्द्वानी

*प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा वंछित/फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी* हेतु समस्त थाना प्रभारी को दिए गए निर्देशों के क्रम में *प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में*, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में दिनेश सिंह फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोतवाली लालकुआं में पंजीकृत मुकदमा FIR No-200/23 धारा 504/506 IPC से संबंधित फरार चल रहे अभियुक्त नवीन श्रीवास्तव पुत्र बृजमोहन लाल निवासी ग्राम भरकुरा जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध जारी गैर जमानती वारंट की गिरफ्तारी/ कार्यवाही में अभियुक्त की प्राप्त वर्तमान मोबाइल लोकेशन के आधार पर *अभियुक्त नवीन श्रीवास्तव उपरोक्त को बेंगलुरु कर्नाटक से गिरफ्तार* किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 गौरव जोशी
2- उ0नि0 वंदना चौहान
3- का0 गुरमेज़ सिंह

*2-* थाना लालकुआं पर वादिनी निवासी तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता लालकुआं व अन्य ग्रामीणों द्वारा दिनांक 21.12.23 को एक तहरीरी प्रा0पत्र में स्वंय व अन्य ग्रामिणो के साथ सीमा देवी आदि द्वारा स्वंय व अन्य लोगो को झासे में लेकर लाखों की नगदी व जेवरातों की धोखाधड़ी की गयी जिस सम्बन्ध मे थाना पर मु0एफआईआर सं0 307/23 धारा 420/406 भादवि बनाम सीमा देवी, गोविंद राम आदि पंजीकृत किया गया ।
जिसकी विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दूचौड द्वारा की जा रही है ।
उपरोक्त मुकदमे से संबंधित *नामजद अभियुक्त पवन रस्तोगी* पुत्र स्वर्गीय प्रेम रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआँ नैनीताल उम्र 46 वर्ष के विरुद्ध विवेचना मे नगदी व जेवरातों की धोखाधडी के साक्ष्य प्राप्त होने के कारण विवेचक मुकदमा द्वारा मा0न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त किया गया । कोतवाली लालकुआं में पंजीकृत मुकदमा FIR No-307/23 धारा 406/ 420 IPC से संबंधित फरार चल रहे *अभियुक्त पवन रस्तोगी की गिरफ्तारी/ कार्यवाही* किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार लालकुआं को उसके *घर से गिरफ्तार* किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तारी टीम*
1- उ0नि0 गौरव जोशी
2- उप निरीक्षक वंदना चौहान
3- अ0उप0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
4-का0 अनिल शर्मा
5- का0 गुरमेज़ सिंह

*3-*
दिनॉक- 01.05.2024 को माननीय परिवार न्यायालय द्वारा जारी फौजदारी वाद संख्या- 472/23 धारा- 125(3)CRPC से संबंधित वारंटी *अभियुक्त शोएब खान* पुत्र मुशर्रफ खान निवासी जवाहर नगर वार्ड नंबर 3 *लालकुआं को गिरफ्तार* किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तारी टीम*
1- अ0उ0नि0 कैलाश चंद्र भट्ट
2- रि0कानि0 राहुल कुमार

Ad

सम्बंधित खबरें