*हल्द्वानी
*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ जारी अभियान* के तहत *थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस श्री दीपक सिंह बिष्ट* मय पुलिस टीम ने आज 20.12.2024 को प्रातः 04:00 बजे से 06:00 बजे तक विशेष चैंकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान *ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही* करते हुए कुल 16 वाहनों का कोर्ट चालान किया गया और 01 पिकअप वाहन को सीज किया गया। साथ ही, 03 वाहनों के चालकों से संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।
*इसके अलावा 09 ओवरलोड वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और परमिट निरस्तीकरण* हेतु संबंधित संभागीय परिवहन अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।