*आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में सभी प्रभारियों द्वारा *लगातार चैकिंग अभियान चलाकर नशे के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है।*
*1- काठगोदाम पुलिस-* थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रकस्या नाला के पास दमुआढॅूगा में *मोहित चौहान उर्फ गिल्लू* पुत्र आनन्द सिंह निवासी- शिवालिक बिहार कैनाल रोड हल्द्वानी को *10.02 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार* कर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में भी 02 एनडीपीएस एवं 01 आर्म्स अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हैं।
*2- थाना मुखानी-* थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 02 मामलों में 10 पेटी देशी मसालेदार शराब बरामद की गयी।
■ चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा सुरजीत सिंह पुत्र वरियाम सिंह निवासी ककराला गुलरभोज गदरपुर जिला उधमसिंह नगर के कब्जे से *192 पव्वे दबंग देशी मसालेदार शराब बरामद* कर गिरफ्तार किया गया।
■ चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा *दिनेश मौर्या* पुत्र महिपाल मौर्या निवासी- अम्बा नगर तल्ली बमोरी के उम्र 20 वर्ष के कब्जे से *240 पव्वे दबंग देशी मसालेदार शराब* एवं *01 पेटी पिकनिक मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।
*3- कोतवाली लालकुॅआ-* प्रभारी निरीक्षक *दिनेश फर्त्याल* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान देवरापुर गौला गेट झोपड़ियों के पास हल्दुचौड़ से सुरेन्द्र सक्सैना पुत्र बौहरान सक्सैना निवासी- संजयनगर प्रथम बिन्दुखत्ता लालकुऑ के कब्जे से *60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार* किया गया।
मामले में उक्त के विरूद्व सम्बन्धित थाने में आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।