104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद एक तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 104.02 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। जब्त की गई स्मैक की कीमत लगभग 31 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।

थाना सहसपुर प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान आदुवाला आम के बाग के पास एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास भारी मात्रा में स्मैक मिली। आरोपी की पहचान शहबाज निवासी गाड़ा रोड, अस्पताल के पास, मिर्जापुर, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

शहबाज ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक मिर्जापुर (सहारनपुर) निवासी जीशान नामक व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाता था और विकासनगर क्षेत्र में हबीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भूरा, निवासी कुंजाग्रांट, के साथ मिलकर ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगों को बेचता था।

पुलिस के अनुसार, शहबाज स्मैक को विकासनगर स्थित कुंजाग्रांट में हबीबा उर्फ माडी को देने जा रहा था। फिलहाल दो आरोपी जीशान और हबीबा फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें