11 वर्षीय बालक अमित मौर्य की हत्या मामले में कटा हुआ सिर और दाहिना हाथ बरामद किया

हल्द्वानी के गौलापार इलाके में 11 वर्षीय बालक अमित मौर्य की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अमित का कटा हुआ सिर और दाहिना हाथ बरामद कर लिया है। ये अंग उसके ही पड़ोसी की गौशाला से बरामद किए गए हैं।

अमित मौर्य पिछले गुरुवार को अचानक लापता हो गया था। वह घर से कोल्ड ड्रिंक लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसके पिता पिछले 15 वर्षों से इस क्षेत्र में बटाई पर खेती करते हैं।

घटना के दो दिन बाद, शनिवार को अमित का धड़ उसके घर के पास ज़मीन में दबा हुआ मिला, लेकिन उसका सिर और एक हाथ गायब था। इस जघन्य हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

पिछले चार दिनों से लगातार काठगोदाम चौकी पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। मृतक के परिजन बरेली से हल्द्वानी पहुंचे और न्याय की मांग को लेकर दबाव बढ़ता गया।

पुलिस ने लगातार खोजबीन के बाद आखिरकार शव के लापता हिस्सों को पड़ोसी की गौशाला से बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या के पीछे कौन और क्या कारण था।

Ad

सम्बंधित खबरें