सितारगंज
किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तराई के चार कांग्रेसी विधायकों ने मंडी परिसर में किसानों के साथ धरना दिया उनका आरोप है कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा उन्होंने भाजपा सरकार को अडानी, अंबानी की सरकार बताते हुए किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया कहा कि बिचौलियें किसानों की फसल का एमएसपी डकार रहे है सरकार एमएसपी पर कानून नही बना रही है जो किसान विरोधी होने का संकेत है इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने किसान उत्पीड़न के खिलाफ सितारगंज से बिगुल बजाने का ऐलान किया
कृषि उत्पादन मंडी समिति में किसान कांग्रेस ने विशाल धरना प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रति पक्ष यशपाल आर्या समेत आसपास के क्षेत्रों से किसान पहुंचे थे यहां हुई सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कहा कि किसानों का केंद्र, राजय सरकार उत्पीड़न कर रही है किसानों की फसलें बारिश बर्बाद हुई जिसका मुआवजा नही दिया गया किसान बिचौलियों को फसल बेचने को विवश हो रहे है प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि खेत, बीज, मेहनत सबकुछ किसान का होने के बाद भी काश्तकारों को समर्थन मूलय नही दिया जा रहा है वक्ताओं ने कहा कि सरकार की किसान नीतियों के कारण किसानों को फसल का बाजिव दाम नही मिल पा रहा है बिचौलिए किसानों की फसल से गोदामों को भरकर आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है ढुलमुल नीति के कारण किसानों की 70 फीसदी फसल की एमएसपी चहेते लोग खा रहे है। इस मौके पर जसपुर विधायक आदेश चौहान, बाजपुर विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, खटीमा विधायक पूरन कापड़ी, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, पूर्व प्रत्याशी नवतेज पाल सिंह महार, चेयरमैन हरीश दुबे, रामनगीना प्रसाद, करन जंग, सरताज अहमद, उत्तम आचार्य, हरपाल सिंह, नारायण सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह, गुरसेवक सिंह महार, राजेश प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह लाडी, शाकिर अली, मुखतियार अंसारी, अखतियार पटौदी, मोहसिन मियां, जसवंत सिंह, हसनैन मलिक, वसीम मियां, अखिलेश सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे