2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की घटना

प्राप्त सूचना अनुसार
लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की सूचना प्राप्त हुई है,जिनमें 3 को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे बताए जा रहे हैं,एक महिला की खोजबीन जारी।
उप जिलाधिकारी व राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है एसडीआरएफ़ भी रवाना हो गई है

Ad

सम्बंधित खबरें