हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने सभी थाना प्रभारियों को सट्टा पर्ची लगाकर जुआ खिलवाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस क्रम में थाना बन भूल पूरा की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान का0 भूपेन्द्र जेष्ठा, का0 यासीन तथा का0 परवेज अली, का0 मुन्ना सिंह द्वारा दो मामलों में वनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक का बगीचा पावर हाउस के पीछे दो व्यक्तियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से क्रमशः सट्टे की पर्चियॉ, पैन, एवं 1210 रूपये एवं 1050 रूपये बरामद किये गये हैं। उक्त मामले में वनभूलपुरा थाने में मसार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। गिरफ्तार लोगों में सुलेमान उर्फ सलमान पुत्र अब्दुल रहमान ,रिहान उर्फ पोलार्ड पुत्र अब्दुल रहमान निवासी- मलिक का बगीचा है जिनके पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं 1210 रूपया नगदी तथा दूसरे के पास से सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं 1050 रूपया नगदी बरामद की गई है
