रुद्रपुर। उधमसिंहनगर जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद में तैनात 22 दरोगाओं सहित 2 इंस्पेक्टरों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं। उन्होंने रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर को लाइन हाजिर किया है। वहीं पीआरओ इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को रुद्रपुर कोतवाल तैनात किया है। इसके अलावा उपनिरीक्षकों के भी तबादले हुए हैं। देर रात जारी हुई तबादला सूची में एसएसपी ने वाचक पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह को बाजपुर का एसएसआई, एसएसआई बाजपुर गोविंद मेहता को बरहैनी चौकी इंचार्ज, बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट को थाना आईटीआई, दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी डीसीआरबी सुरेन्दर सिंह को दोराहा चौकी इंचार्ज, चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी विजय सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर बनाया है। एसएसपी ने एसएसआई रुद्रपुर अर्जुन गोस्वामी को चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी, प्रभारी चौकी कटोराताल काशीपुर नवीन बुधानी को रम्पुरा चौकी इंचार्ज रुद्रपुर, रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य को एसएसआई रुद्रपुर, पुलिस लाइन उपनिरीक्षक विपुल जोशी को प्रभारी कटोराताल काशीपुर, रुद्रपुर बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, पतरामपुर से भूपाल राम को काशीपुर कोतवाली बनाया गया है। इसके अलावा प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ जीवन चुफाल को थाना आईटीआई, साइबर सेल से अरविंद बहुगुणा को प्रभारी चौकी आवास विकास रुद्रपुर, आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रिणी चौहान को किच्छा, पुलिस लाइन से सुरेंद्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक बबीता को किच्छा से सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल को सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, धीरेन्द्र परिहार पंतनगर से बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर और उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा है।
सम्बंधित खबरें
बिजली शटडाउन जाने कब और कहाँ होगा
July 18, 2024
आयुक्त दीपक रावत द्वारा कलसिया नाले पर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को कलसिया नाले पर वर्षाकाल के दौरान जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिये।
July 18, 2024
गत दिनों हुई वर्षा से जनपद में आई बाढ़, जलभराव से हुए क्षति एवं आपदा राहत कार्यों की जानकारी लेते हुए सांसद श्री भट्ट ने आपदाओं के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये
July 18, 2024
पुलिस ने मानवता के साथ दिया ईमानदारी का परिचय यात्रा पर आए विदेशी नागरिक का कीमती सामान से भरा खोया बैग पुलिस ने लौटाया
July 18, 2024