202 वाहनों के चालान, 03 वाहन सीज, 05 वाहन चालकों* के डीएल निरस्तीकरण की हुई कार्यवाही

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर NAINITAL POLICE कार्यवाही करेगी लगातार*

*प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा *सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने* एवं आमजनमानस हेतु सुगम यातायात हेतु जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व समस्त थाना/यातायात/सीपीयू प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात के पर्यवेक्षण में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले *कुल 202 वाहन चालकों के विरूद्व* मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 03 वाहन सीज तथा 05 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर *86,500 रुपये जुर्माना जमा* करवाया गया।

*अपील-*
*नैनीताल पुलिस की आमजनमानस से अपील है कि यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखें एवं आदर्श/ जागरूक नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें। स्टंट एवं खतरनाक तरीके से वाहन न चलायें यह आपके एवं राहगीरों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।*

Ad

सम्बंधित खबरें