
नैशनल यूथ दिवस 2025 के अवसर पर नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों ने आवासों से न्यायालय तक पैदल यात्रा की। न्याय मूर्ति न्यायाधीश सुभाष उपाध्याय, आलोक वर्मा, आलोक मेहरा, आशीष नैथानी, पंकज पुरोहित, रविन्द्र मैठाणी, मनोज कुमार तिवारी और राकेश थपलियाल ने अलग-अलग समूहों में पैदल पहुंचकर उदाहरण प्रस्तुत किया।
यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर आयोजित हुआ, जिसका मकसद युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर रजिस्ट्रार जर्नल योगेश कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार विजिलेंस सुबीर कुमार, रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल धर्मेंद्र सिंह अधिकारी, रजिस्ट्रार इंस्पेक्शन प्रतिभा तिवारी, रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल विवेक श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार विक्रम, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव समेत कई कर्मचारी भी शामिल हुए।
