फूड फैक्ट्री में भीषण आग के चलते 3 लोगों के मौत

देश की राजधानी दिल्ली में एक फूड फैक्ट्री में भीषण आग के चलते 3 लोगों के मौत की खबर है वहीं 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फूड फैक्ट्री में तड़के 3:00 बजे बॉयलर फटने से आग लगी जिसने 3 को अपने चपेट में ले लिया। घायलों को सत्यवादी राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल से बड़े अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है।
नरेला में स्थित फूड फैक्ट्री में लगी आग की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आज तड़के 3:35 बजे पीएस एनआईए को पीसीआर कॉल मिली। कॉल में बताया गया कि फैक्ट्री में आग लगी है, किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर जांच अधिकारी पहुंचे। देखने पर पता चला कि वहां सूखी मूंग दाल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी हुई थी और कुछ लोग अंदर फंसे हुए थे।

दमकल विभाग की मदद से कुल नौ लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें नरेला के एसएचआरसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर तीन घायलों ने बाद में दम तोड़ दिया। मृतकों में श्याम, पिता जगदीश, उम्र 24 साल, राम सिंह, पिता गिरजा शंकर, बीरपाल, पिता राजाराम शामिल हैं। दिल्ली पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि कच्ची मूंग को गैस बर्नर पर भुनाया जाता था। एक पाइपलाइन में गैस लीक होने से आग फैल गई, जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और धमाका हुआ। मामले को संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।

Ad

सम्बंधित खबरें