जमीन के विवाद में तीन लोगों ने पति-पत्नी के साथ की मारपीट

उत्तराखंड में दो पक्षो में विवाद हो गया। घटना राजधानी के विकासनगर थाना क्षेत्र की है। जहां जमीन के विवाद में तीन लोगों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने दोनों के कपड़े भी फाड़ दिए। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि राधा देवी पत्नी मोहन सिंह निवासी ग्राम बुलाकीवाला ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बादामावाला में जमीन है। उनकी जमीन के बगल में गोपाल पुत्र साधू रहता है।

बताया कि छह अक्तूबर को वह अपनी जमीन पर मकान बनाने के लिए काम कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी गोपाल, अशुंल और उसका भाई डोग्यो पुत्र जगमाल निवासी बुलाकीवाला उनकी जमीन में घुस आए और उनके साथ मारपीट करने लगे।

विरोध करने पर उन्होंने गंदी गालियां देनी शुरू कर दी और अश्लीलता करते हुए कपड़े फाड़ दिए। इस दौरान उन्होंने गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की। बताया कि किसी तरह से उनके पति मोहन ने आरोपियों से उन्हें छुड़ाया। इस पर आरोपियों ने पति के साथ भी मारपीट की और उनके भी कपड़े फाड़ दिए।

पीड़िता का कहना है कि आरोपियों से उनके परिवार को जान का खतरा है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें