दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत

हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कालाढूंगी रोड स्थित नैनीताल तिराहे पर हुई, जहां तेज रफ्तार और हेलमेट न पहनने के चलते बाइक फिसल गई और चालक के सिर में गंभीर चोट आ गई।

मृतक की पहचान डाक बंगला वार्ड नंबर एक निवासी नीरज सिंह अधिकारी (पुत्र हीरा सिंह) के रूप में हुई है, जो स्थानीय दुकान में कार्यरत थे। पुलिस के मुताबिक, नीरज रविवार रात करीब 12 बजे अपनी बाइक से कालाढूंगी रोड होते हुए घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीरज की बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। नैनीताल तिराहे के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। चोट इतनी गहरी थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Ad

सम्बंधित खबरें