हल्द्वानी
*प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल* द्वारा लोक सभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण और सकुशल आयोजन के लिए जनपद में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने तथा जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिस क्रम में बीती शाम को देर रात तक नैनीताल पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित सभी होटल, ढाबों, ठेलों का सत्यापन करने के उद्देश्य से *”ऑपरेशन सैनीटाइज”* चलाया गया। जिसके अन्तर्गत *प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी एवम् हरबन्स सिंह, एस०पी० क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल* के पर्यवेक्षण तथा *जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों* के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस टीमों द्वारा *जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित 356 होटल/ढाबों/ठेलों की प्रभावी चैकिंग* की गयी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा *कुल 65 क्षेत्रों* में प्रभावी चैकिंग कर अनियमितता पाये जाने पर *181 लोगों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के चालान कर कुल 57,000 /– रुपए संयोजन शुल्क* लिया गया। सभी होटल/ढाबे/ठेले संचालकों को लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए और सभी को हिदायत दी गई कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इसके अतिरिक्त बीती रात में ही *एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट* द्वारा कालाढूंगी रोड में स्थित *सनलाइट स्पा और J–one स्पा* में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सेंटरों के एंट्री रजिस्टरो में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहक की आईडी न लेना तथा वर्करो का सत्यापन न करना पाया गया, जिस कारण उक्त स्पा सेंटरों के धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट में *10–10 हजार रुपए* के कोर्ट के चालान किए गए।