अवैध देशी/ अंग्रेजी शराब एवं 10.08 ग्राम स्मैक के साथ 04 व्यक्ति गिरफ्तार*

लालकुआं, बनभूलपुरा व चोरगलिया पुलिस की कार्यवाही*

 

*आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा* मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में सभी प्रभारियों द्वारा *लगातार चैकिंग अभियान चलाकर नशे के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है।*

*1- थाना बनभूलपुरा -* थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान जुबैर पुत्र मोबिन निवासी नूरी मस्जिद के पास के *कब्जे से 10.08 ग्राम स्मैक मीनार मस्जिद के पास से बरामद कर गिरफ्तार* किया है।

उक्त अभियुक्त के विरूद्व पूर्व में भी चोरी, आर्म्स अधिनियम, जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत हैं।
■ पुलिस टीम द्वारा आकाश पुत्र संतोष निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा के *कब्जे से 96 पव्वे देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार* किया है।

*2- कोतवाली लालकुॅआ-* प्रभारी निरीक्षक *दिनेश फर्त्याल* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान *गोविंद राम पुत्र स्व0 शिवराम* निवासी बोरिंगपट्टा राजीव नगर घोड़ा नाला बिंदुखत्ता लालकुआं को कार रोड पर कोऑपरेटिव बैंक के पास में बनी *एक दुकान से 02 पेटियों* में मेकडबल no.1 व्हिस्की तथा ऑफीसर्स चॉइस व्हिस्की के कुल *100 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार* किया है।

*3- थाना चोरगलिया-* थानाध्यक्ष श्री भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *विजय कुमार आर्य पुत्र मदन लाल आर्या* निवासी दौलाबाजपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष *अवैध 50 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते समय गिरफ्तार* किया है।

मामले में उक्त के विरूद्व सम्बन्धित थाने में एनडीपीएस/आबकारी अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही की गयी है।

Ad

सम्बंधित खबरें