
रामनगर: नैनीताल के रामनगर में 12 मई को एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। यह व्यक्ति अपने बेटे की जान बचाने के प्रयास में नदी में बह गया था। घटना के घंटों बाद एसडीआरएफ और रामनगर पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया।
यह घटना ढिकुली के पास कोसी नदी में हुई, जब देघाट निवासी 45 वर्षीय खीम सिंह अपने परिवार के साथ नदी में नहा रहे थे। इस दौरान उनका बेटा नदी की तेज धारा में बहने लगा। बेटे की चीखें सुनकर खीम सिंह ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह अपने बेटे को नदी से बाहर निकाल लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, बेटे को बचाने के बाद वह खुद गहरे पानी में बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। हालांकि, खोजबीन के दौरान खीम सिंह का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा। 13 मई की सुबह ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया और कड़ी मेहनत के बाद एसडीआरएफ टीम ने खीम सिंह का शव नदी के गहरे हिस्से से बरामद किया।
घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिवार और स्थानीय लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।
