
मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। झारखंड के देवघर जिले में देवघर–हंसडीहा मुख्य पथ पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक के पास कांवड़ियों से भरी बस और गैस सिलेंडर लदे ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों और घायल यात्रियों के अनुसार, सभी श्रद्धालु श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण कर बस से बासुकीनाथ जा रहे थे। उसी दौरान तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच बस अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मृतकों में बिहार के बेतिया और गया जिलों की महिलाएं, एक किशोर और बस चालक शामिल हैं। घायलों को पहले देवघर सदर अस्पताल लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स देवघर रेफर कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर पहुंचे सदर SDO रवि कुमार ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब 32 सीटर बस असंतुलित होकर ट्रक से भिड़ी और फिर सड़क किनारे ईंटों के ढेर से जा टकराई।
हालांकि प्रशासन ने अब तक 6 मौतों की पुष्टि की है, लेकिन भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत होने का दावा किया है।
