7 साल के बच्चे पर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल

पौड़ी। द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ठान्गर में एक 7 साल के बच्चे पर गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 23 और 24 सितंबर को विकासखंड द्वारीखाल के कई विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

 

जानकारी के अनुसार, ठान्गर निवासी कार्तिक अपने छोटे भाई के साथ घर से केवल 10 मीटर दूर शौच के लिए गया था, तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। घायल बच्चे को पहले सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 

इस घटना के बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठान्गर के आसपास गुलदार की सक्रियता बढ़ गई है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल और उप जिलाधिकारी जाखणीखाल ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई विद्यालयों में छुट्टी की मांग की थी।

 

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के आदेशानुसार, राजकीय इंटर कॉलेज कैंडुल ठान्गर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कैंडुल, ठान्गर, डलग्वाडी, नेरुल, बागी, हतनूड और पोगठा के विद्यालयों एवं क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश रहेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें