भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म भारी पुलिस फोर्स के बीच शनिवार को पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की

रुद्रपुर। यहां भगवानपुर कोलडिया में ग्रामीणों को दी गई एक दिन की मोहलत खत्म हो गई है। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स के बीच शनिवार को पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर की मदद से मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान लोगों को मकान के पास भी नहीं आने दिया गया। कुल चिन्हित 46 कच्चे पक्के मकान तोड़े जाने हैं। प्रशासन ने शनिवार सुबह 8:30 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। एसपी सिटी मनोज कत्याल समेत भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। बता दें कि, पिछले अभियान में हुए बवाल को देखते हुए पुलिस प्रशासन खासा मुस्तैद रहा। डीएम की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। भगवानपुर क्षेत्र से पल्लविका नर्सरी तक खसरा नंबर 192 और उसके 500 मीटर दायरे में sec 163 BNSS (SEC 144CRPC) निषेधाज्ञा ऑर्डर जारी किया गया है। जगह-जगह मजिस्ट्रेट तैनात है। 1200 से भी अधिक पुलिस, पीएसी बल और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गई है। अतिक्रमण कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें