पॉलिथीन बनाने वाली बागला पॉली फिल्म्स नामक फैक्टरी में रात करीब 10 बजे अचानक धमाकों के साथ आग लगी

उत्तराखंड के रुड़की स्थित मुंडयाकी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार रात एक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। पॉलिथीन बनाने वाली बागला पॉली फिल्म्स नामक फैक्टरी में रात करीब 10 बजे अचानक धमाकों के साथ आग लग गई, जिसके कारण आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगीं। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इसे बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग तेजी से फैलती गई और नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया।

गनीमत रही कि रविवार की रात थी, जिससे अधिकांश कर्मचारी फैक्टरी में मौजूद नहीं थे। हालांकि, जो कर्मचारी अंदर थे, वे जल्दी से बाहर की ओर दौड़ पड़े। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी, और दमकल विभाग की टीम को भेजा गया। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि आसमान में लपटें उठने लगीं और जोरदार धमाके शुरू हो गए।

आग के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आसपास की दर्जन भर कंपनियों को भी खाली करा लिया गया। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई है, वहीं मंगलौर पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। आसपास की कंपनियों की बिजली काट दी गई है, ताकि आग के फैलने की संभावना को कम किया जा सके। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें