
उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। जहां एक ओर नदियां और नाले उफान पर हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ियों के दरकने और मलबा गिरने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक घटना नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर आमपड़ाव के पास हुई, जहां एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाईवे से गुजर रही एक टैक्सी पर अचानक एक विशालकाय बोल्डर आ गिरा। बोल्डर वाहन के बोनट पर गिरा, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि बोल्डर सीधे केबिन की बजाय बोनट पर गिरा, जिससे टैक्सी में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। हादसा कुछ इंच इधर-उधर होता, तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
सूत्रों के अनुसार, टैक्सी में सवार सभी यात्री हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी थे, जो उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक शपथ पत्र/रिपोर्ट दाखिल करने के लिए नैनीताल आ रहे थे। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है और स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह भारी बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें।
