वरिष्ठ नागरिकों के समूह ‘सुबह सैर के साथी’ ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर गंभीर चर्चा की।

हल्द्वानी: शुक्रवार सुबह सैर पर निकले वरिष्ठ नागरिकों के समूह ‘सुबह सैर के साथी’ ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर गंभीर चर्चा की। चर्चा के दौरान सभी सदस्यों ने भारतीय सेना की वीरता और साहस की सराहना की और कहा कि सैनिकों का हौसला और समर्पण हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। सदस्यों ने कहा कि हमें सैनिकों के मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर वक्ताओं ने पाकिस्तान के आक्रामक रवैये की निंदा करते हुए कहा कि समय आ गया है जब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग कर विश्व मानचित्र से हटाने की जरूरत है। चर्चा में वरिष्ठ नागरिक हरीश चंद्र पांडे, जीतेंद्र पंत, नवल अग्रवाल, शुभाष जायसवाल, मुकेश कपूर, रजत गर्ग, ललित जोशी, रमेश जोशी, उमेश सैनी और रवि जोशी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि वह एक सच्चे चौकीदार की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। सुबह सैर के साथी क्लब के संचालन की जिम्मेदारी इस मौके पर आलोक सक्सेना ने निभाई। क्लब नियमित रूप से सामाजिक, राष्ट्रीय और सामयिक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह की चर्चाओं का आयोजन करता है।

Ad

सम्बंधित खबरें