तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचला मौके पर हुई मौत

हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित तीनपानी बाईपास पर शनिवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, क्योंकि हादसे में उसका सिर बुरी तरह कुचल गया था। घटना की जानकारी आज सुबह राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 से 40 साल के बीच थी और वह हल्द्वानी में मजदूरी करता था। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, साथ ही उस समय हाईवे पर गुजरने वाले सभी वाहनों की जांच भी की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें