भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के जग्गी गांव में भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे मेधावी छात्र करन कांडपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। करन की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, करन कांडपाल 24 वर्ष के थे और उन्होंने हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से बीएससी की फाइनल परीक्षा अच्छे अंक हासिल करके पास की थी। वे पढ़ाई में होनहार और शांत स्वभाव के थे। करन भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए कई बार प्रयासरत रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके। भर्ती में न बनने की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। महाविद्यालय प्रशासन ने भी उनकी काउंसलिंग की थी, लेकिन बीएससी पास करने के बाद वह कॉलेज नहीं गए।

पिछले शनिवार को करन को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले जाया गया। उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों और आसपास के लोगों का कहना है कि संभवतः उन्होंने जहरीला पदार्थ सेवन किया था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

करन के पिता नवीन चंद्र कांडपाल पूर्व सैनिक हैं और वे रिटायर हो चुके हैं। करन भी अपने पिता की तरह देश सेवा करने का सपना देखते थे। परिवार में करन की मौत से गहरा शोक है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Ad

सम्बंधित खबरें