हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब पतंजलि योगपीठ की एक मिनी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। यह घटना तब घटी जब एंबुलेंस पतंजलि योगपीठ के फेस 1 से फेस 2 की ओर जा रही थी। आग लगते ही एंबुलेंस चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई और बाहर निकल आया। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि लोग पास जाने की हिम्मत नहीं कर सके।
घटना की सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की।
दमकल विभाग और पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं।
