चंपावत। चंपावत जनपद के पाटी क्षेत्र में बुधवार को एक और सड़क हादसा हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
यह हादसा बुधवार सुबह करीब 8:40 बजे हुआ, जब एक बोलेरो वाहन (संख्या-यू०के० 04 टीए0 5247) ग्राम गागर के पास एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे गिर गया। वाहन में चालक सहित कुल आठ लोग सवार थे, सभी घायल हो गए।
उप जिलाधिकारी पाटी, नितेश डांगर ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि छह लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पाटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इसके बाद, चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायलों को चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।