देहरादून जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बारह घायल दो बच्चे गंभीर घायल

रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। देहरादून जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा रामनगर के टांडा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-309 पर उस वक्त हुआ, जब सामने से आ रही एक कार को बचाने की कोशिश में बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।

हादसे के समय बस में कुल 16 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 लोग घायल हो गए। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को स्थानीय लोगों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बस को क्रेन की मदद से हटवाकर हाईवे पर यातायात को सामान्य कराया गया।
बताया जा रहा है कि बस उत्तराखंड रोडवेज की थी, जो रामनगर डिपो से देहरादून के लिए संचालित होती है।

संभागीय परिवहन अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही या वाहन में तकनीकी खराबी पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी यात्रियों की पहचान कर ली गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Ad

सम्बंधित खबरें