
देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के समीप एक यूटिलिटी वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन पर पराली लदी हुई थी। आग लगने के बाद वाहन में सवार दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि यूटिलिटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इन दिनों पछवादून क्षेत्र में धान की कटाई का कार्य पूरा हो चुका है। ग्रामीण किसान खेतों से पराली और चारा इकट्ठा कर वाहनों में भरकर अपने गांव ले जा रहे हैं। प्रतिदिन कई यूटिलिटी और पिकअप वाहन पराली ढोते देखे जा रहे हैं, ताकि ठंड के मौसम में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध रहे।
घटना के अनुसार, गुरुवार को एक चालक विकासनगर से पराली लादकर अपने गांव की ओर जा रहा था। जब वाहन कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास पहुंचा, तभी अचानक पीछे लदी पराली में आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। वाहन में सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर जान बचाई।
सूचना मिलते ही सहिया पुलिस चौकी और डाकपत्थर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि आग लगने से वाहन संख्या UK0CB-0265 पूरी तरह जल गया। वाहन में सवार संजू पुत्र मुन्ना निवासी मलोग और राहुल पुत्र बज्जू निवासी जिसऊ, थाना कालसी सुरक्षित हैं।
पुलिस के अनुसार, चालक विकासनगर से पराली लेकर गांव जा रहा था, तभी अचानक आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चिंगारी या गर्मी के कारण पराली में आग भड़क सकती है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।







