राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 853 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू० 60816800 रही ।

,नैनीताल 10 दिसम्बर, 2023 -ः राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 853 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू० 60816800 रही ।

जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में बीते रोज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

श्री राहुल गर्ग,  प्रथम अपर जिला न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री शंकर सिंह चौहान की पीठ द्वारा 22 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें समझौता धनराशि मुव० रू0 4288000.00 रही।

श्री रमेश सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता  नवीन चन्द्र पन्त की पीठ द्वारा 182 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 701500.00 रु० समझौता धनराशि रही।

श्री पुनीत कुमार, सिविल जज (सी०डि०) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती तारा आर्या की पीठ द्वारा 161 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 1109200.00 रु० समझौता धनराशि रही। एवं प्रीलीटीगेशन के 13 मामलों का निस्तारण कर मुब० 261000.00 रु० समझौता धनराशि रही।

श्री कंवर अमनिन्दर सिंह प्रथम अपर जिला जज, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रदीप लोहनी की पीठ द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 12419888.00 रु० समझौता धनराशि रही।

श्री विध्यांचल सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री मो० वसीम की पीठ द्वारा 15 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

श्री अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री सुश्री वशीरत जहाँ की पीठ द्वारा 193 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 11836674.00 समझौता धनराशि रही।

श्री विशाल गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री गौतम प्रकाश की पीठ द्वारा 79 वादों, का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 18095499.00 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 75 मामलों का निस्तारण कर मुब० 3971154.00 रु० समझौता धनराशि रही।

श्री रवि प्रकाश, सिविल जज (सी०डि०) दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री दीपक जोशी की पीठ द्वारा 54 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 3992385. 00 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 06 मामलों का निस्तारण कर मुब0 358000.00 रु० समझौता धनराशि रही।

 

Ad

सम्बंधित खबरें