खेल प्रेम का अनोखा उदाहरण: आयुक्त दीपक रावत पहुँचे अचानक, खिलाड़ियों को दिया प्रोत्साहन

हल्द्वानी। राज्य स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में इस बार इतिहास रच दिया गया है नैनीताल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष Ritesh Bisht व राज्य संघ के संयुक्त सचिव बलजीत सिंह ने बताया 450 बच्चों ने भाग लेकर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों से खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

 

आज क्वालिफायर मुकाबले खेले गए, जिनमें करीब 150 खिलाड़ी बाहर हुए, जबकि शेष लगभग 300 खिलाड़ी अब मुख्य राउंड में उतरेंगे। इतने बड़े स्तर पर पहली बार यह प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।

🌟 आयुक्त दीपक रावत का सराहनीय कदम

 

आज प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड के आयुक्त श्री दीपक रावत स्वयं अचानक प्रतियोगिता स्थल पहुँचे।

उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की, हौसला बढ़ाया और कहा:

 

> “ये बच्चे ही उत्तराखंड का भविष्य हैं, और हम हर खिलाड़ी को मंच और सम्मान दिलाने के लिए समर्पित हैं।”

 

 

 

उनकी इस उपस्थिति से बच्चों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों में जबरदस्त ऊर्जा देखने को मिली।

खेल के प्रति उनका प्रेम और प्रतिबद्धता एक बार फिर सामने आई है।

 

Ad

सम्बंधित खबरें