पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद एक महिला ने गंगनहर में कूदकर अपनी जान दी

रुड़की: पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद एक महिला ने गंगनहर में कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है और उसकी मां ने पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की एक महिला ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी साजिया की शादी नौ साल पहले खुशनूद नामक व्यक्ति से हुई थी, जो सफरपुर, कोतवाली गंगनहर का निवासी था। खुशनूद पहले से शादीशुदा था और उसके 10 बच्चे थे, जिनमें छह बेटियां और एक बेटा उसकी पहली पत्नी से थे, जबकि साजिया से तीन बेटे थे। यह जानकारी उसने साजिया से छिपाई थी, और जब साजिया को इसका पता चला, तो उसने विरोध जताया था।

इसके बाद से ससुराल वाले साजिया को परेशान करने लगे थे और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया था। इसके बाद साजिया मायके में रहने लगी थी। 30 मार्च को उसका पति खुशनूद उसे वापस घर ले आया, लेकिन अगले ही दिन फिर से साजिया की पिटाई की और उससे एक लाख रुपये लाने के लिए कहा। जब साजिया ने इंकार किया, तो पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया।

साजिया के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने पति खुशनूद और अन्य ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसी दिन से साजिया की तलाश शुरू की और शुक्रवार को उसका शव मोहम्मदपुर झाल के पास बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस ने पहले ही पति खुशनूद और उसके पांच अन्य रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज किया है।

Ad

सम्बंधित खबरें