उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कालाढूंगी-हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 22 वर्षीय कमल यादव अपने मित्र कमल आर्या (निवासी रतनपुर चकलुवा) के साथ बाइक से कालाढूंगी की ओर जा रहे थे। रास्ते में गुलजारपुर बंकी चौराहे के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने की कोशिश में उनकी बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार दूसरी बाइक से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे कमल यादव का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके साथी कमल आर्या, दूसरी बाइक पर सवार मनोज कड़ाकोटी और रघुवर सिंह (दोनों निवासी मुखानी, हल्द्वानी) और वह महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सीएचसी कालाढूंगी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कमल यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है।
