पिथौरागढ़ के थल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है और बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। वह यहां किराये के कमरे में रहता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने कमरे की तरफ जा रहा था। तभी अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उसे लाठी-डंडों से नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हमलावर बीच सड़क अधमरी हालत में नीरज को छोड़ फरार हो गए। सड़क किनारे पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थल थाना पुलिस ने उसे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां गुरुवार को उपचार के दौरान नीरज से दम तोड़ दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी के लिए भेज भेजा। थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना की जांच की जा रही है। परिजनों के द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है। घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी घटना की जांच कर रही है। वहीं सीओ परवेज अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सम्बंधित खबरें
कैबिनेट मंत्री जोशी ने की केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से मुलाकात पीएमजीएसवाई-3 के अन्तर्गत 600 किमी मार्गों एवं लगभग 10 सेतुओं के अपग्रेडेशन का अनुरोध
December 20, 2024
हरिद्वार न्यूज़ -5 कुंतल से अधिक गौ मांस व गौकशी उपकरण बरामद* पुलिस ने दबोचा गौ तस्कर, भेजा जेल*
December 20, 2024
बीएड की फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने वाले तीन लोगों को अदालत ने पांच-पांच वर्ष की जेल और 10-10 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई
December 20, 2024
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री*
December 20, 2024
उत्तराखंड निकाय चुनाव: बकाया टैक्स और बिल के कारण चुनाव से वंचित रह सकते हैं प्रत्याशी*
December 20, 2024
महिला कांस्टेबल ने अपने ही एसआई पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया
December 20, 2024