सितारगंज। सिडकुल क्षेत्र में काम करने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान खटीमा के सीमांत गांव सिसैया निवासी देवानंद के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ सितारगंज सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। मौत के बाद परिजनों ने युवक की पत्नी और मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सितारगंज कोतवाली में तहरीर दी है।
परिजनों के अनुसार, देवानंद एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना वाले दिन जब परिजन उसके घर पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजा खोला और देवानंद को बेहोशी की हालत में पाया। आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल सितारगंज ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद देवानंद के भाई विजय ने पुलिस को तहरीर सौंपकर देवानंद की पत्नी पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पोस्टमार्टम खटीमा के नागरिक अस्पताल में किया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. मनी पूनियानी (उपजिला चिकित्सालय, खटीमा) ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाए हैं। बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, और विषविज्ञान जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
